गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रतियों ने कुटुंब कल्याण के साथ ही सौभाग्य की कामना की। राप्ती, रोहिन से लेकर आमी नदी पर बने छठ घाट पर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब दिखा। सभी प्रमुख घाटों को सुंदर ढंग से सजाया गया। यहां सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। कलाकारों ने छठ मइया के गीतों से समां बांधा। शाम 5.18 बजे सूर्यदेव के प्रस्थान करने के साथ ही व्रती महिलाएं अपने घरों की ओर वापस चलने लगीं। व्रती महिलाओं के पुत्र, पति व परिजन फिर से डाला सिर पर उठाकर श्रद्धा भाव से चल पड़े। पूरा घाट आस्था के सुंगध से महक रहा था। सोमवार को सूरज देवता बादलों के बीच छिपे रहे। ऐसे में महिलाओं द्वारा गाया जाने वाला गीत ...केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झां...