वाराणसी, मई 2 -- वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। पत्रवालियों के रख-रखाव में लापरवाही औऱ कार्यों की अद्यतन जानकारी नहीं होने पर उन्होंने तीन कर्मचारियों को निलम्बित करने का आदेश दिया। दिन में करीब 11:30 बजे सीडीओ ने जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय के साथ विभिन्न यूनिटों में संबंधित पत्रावलियों का निरीक्षण किया। इन पत्रावलियों में कार्रवाई न होने पर रोष जताया। वित्तीय पत्रावलियों के अवलोकन में कई बिंदुओं पर कमियां पाए जाने पर नाराजगी भी जताई। कनिष्ठ सहायक नाग नारायण यादव की अलमारी को खुलवाकर देखा, जिसमें अस्त-व्यस्त पड़ी पत्रावलियां देख ठीक करने के लिए कहा। नियुक्ति संबंधित पत्रावलियों में 10 दिन में कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। पत्रावलियों के समुच...