फतेहपुर, जून 27 -- फतेहपुर। मोहर्रम, जगन्नाथ यात्रा, श्रावणमास, कांवड़ यात्रा, नागपंचमी व रक्षाबंधन पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर अधिकारियों ने विभिन्न संप्रदाय, धर्मगुरुओं सहित संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। त्योहारों में होने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया। और आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाए जाने की अपील भी की गई। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जहां पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने, जुलूस व यात्रा के रास्तों का सर्वे कराते हुए ढीले तारो, जर्जर पोलो को सही कराने के निर्देश दिया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, शुद्ध पेय जल, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट सहित समुचित व्यवस्था के निर्देश संबंधितों को दिए। कहा कि एसडीएम क्षेत्र के यात्रा जुलूस के मार्गो का न...