ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। यह सड़क अगले साल फरवरी तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। यह सड़क अस्तौली में विकसित किए जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र से शुरू होकर दनकौर-सिकंद्राबाद मार्ग पर खेरली नहर के पास आजमपुर गढ़ी तक बन रही है। इससे भारी वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी। साथ ही आसपास के गांवों के लोगों को भी लाभ होगा। प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, यह सड़क 24 मीटर चौड़ी होगी। इस सड़क के बनकर तैयार हो जाने पर क्षेत्र के अस्तौली, आजमपुर गढ़ी, बांजरपुर, मसौता आदि गांवों को फायदा होगा। अस्तौली के पास 126 एकड़ में विकसित किए जा रहे आधुनिक कूड़ा निस्तारण केंद्र परिसर तक भारी वाहनों को आने- जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। अस्त...