नोएडा, जून 11 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अस्तौली व बादलपुर में 33/11 केवी के नए बिजलीघर बनेंगे। इन दो बिजलीघरों को बनाने और लाइन बिछाने में करीब 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही जलपुरा गौशाला समेत कई स्थानों पर विद्युतीकरण व हाईमास्ट लाइटें लगेगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बुधवार को ओएसडी अभिषेक पाठक के साथ विद्युत कार्यों की समीक्षा की। अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से बताया गया कि अस्तौली और बादलपुर में 33/11 केवी के बिजलीघर का बनाने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। दोनों ही सब-स्टेशनों के निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। इसी माह के अंत तक टेंडर खुल जाएंगे। दोनों सब स्टेशनों के निर्माण और लाइन बिछाने के कार्यें पर लगभग 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन बिजलीघरों के निर्माण में लगभग एक साल लगेगा। दोनों...