सिमडेगा, नवम्बर 10 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोलोमडेगा पाहनटोली में ईंद पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होंने पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कह आज से छह सौ ई.पु. समतल जगह को छोड़ कर अपना अस्तित्व और पहचान को बचाने के लिए घने जंगल, पहाड़ी और खुंखार जंगली जानवरों के बीच रीसा मुण्डा की अगुवाई में मुण्डा समुदाय के लोग आये थे। रीसा मुण्डा का बेटा मदरा मुण्डा के समय अपने दतक पुत्र फनिमुकट को अपना उत्तराधिकारी बनाया। उस समय मुण्डा समुदाय के लोग इसका विरोध किया। उसी समय मनिमुकुट की अगुवाई में मुण्डा समुदाय के लकड़ी का खुंटा गाड़ कर सिंहासन बनाया और उसमें राजा का प्रतिक छतर खुंटा गाड़ा गया और मनिमुकुट ने अपने को राजा घोषित किया। साथ ही कहा...