उन्नाव, मई 20 -- फतेहपुर चौरासी। कटरी क्षेत्र का कल्याण करने वाली कल्याणी नदी अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। कल्याणी नदी के जीर्णोद्धार के लिए आए दिन सूचना मिलती रहती है कि काफी धन आवंटित किया जा चुका है लेकिन न तो साफ सफाई का काम शुरू हुआ और न ही गहराई बढ़ाने का काम किया गया। कटरी क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा गांव इस कल्याणी नदी के किनारे बसे हैं। जिनकी खेती इसी नदी के जल पर निर्भर थी। आज नदी सूख गई है। जल कुंभी भी फैल गई है। कल्याणी नदी हरदोई जनपद के बिलग्राम के पास की किसी झील से निकल कर लगभग एक सौं किमी की दूरी तय कर उन्नाव जनपद के परियर के पास गंगा नदी में मिल जाती है। क्षेत्र फतेहपुर चौरासी में करीब तीस किमी दूरी तय कर बहती है। वर्तमान समय से करीब एक दशक पूर्व इसी नदी के किनारे बबुरिहा गांव और सूसूमऊ गांव में विशाल प...