बिहारशरीफ, फरवरी 8 -- थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय अस्ता में शनिवार को बाल कल्याण समिति की जांच टीम पहुंची। टीम ने 14 वर्षीय छात्र मोहित कुमार की करेंट की चपेट में आने से हुई मौत के मामले की जांच की। जांच दल में समिति की अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सदस्य अंजु कुमारी और धर्मेंद्र कुमार शामिल थे। अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने बताया कि यह जांच समाज कल्याण विभाग के आदेश पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं, इसी कारण बाल कल्याण समिति ने मामले की जांच करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...