बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने उत्साह से अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। वलीपुरा नहर पर पानी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया। खरना के बाद व्रतियों द्वारा सह अर्घ्य दिया गया। आज मंगलवार को व्रतियां उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी और इसके साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा। नहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शुरू हो जाता है और चार दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा छठ मैय्या की पूजा अर्चना की जाती है। जिले में भी बड़ी संख्या में लोग छठ पर्व मनाते हैं। व्रतियों द्वारा इस दिन केवल केवल गुड़ व कद्दू की खीर का सेवन किया जाता है और इसके बाद निर्जला व...