सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल में डाला छठ महापर्व पर सोमवार की शाम व्रतियों ने अस्त होते ही भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। इस दौरान घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। पूजन को लेकर घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कहीं देवी जागरण तो कहीं भक्ति संगीत का आयोजन हुआ। छठ पर पहुंचने के दौरान दंडवत करती महिलाएं आकर्षण का केंद्र रहीं। घर के पुरुष भी पूरे आस्था के साथ सिर पर दउरा उठाकर घाट पर पहुंचे। इस दौरान शाम से लेकर पूरी रात तक घाट गुलजार रहे। राबर्ट्सगंज नगर स्थित रामसरोवर तालाब, बढ़ौली पोखरे व अकड़हवा पोखरे पर शाम चार बजे से लेकर पांच बजे तक छठ घाटों पर उत्सव जैसा माहौल बन गया था। जलाशयों के किनारे पहुंचते ही व्रतियों ने सबसे पहले स्नान कि...