कोडरमा, अक्टूबर 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ का उत्साह पूरे प्रखंड में चरम पर है। रविवार को दूसरे दिन खरना के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। व्रती महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम में खरना पूजन किया। घर-घर में खीर-रोटी की खुशबू और छठ गीतों की मधुर गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। गली-गली सजी रोशनी, सफाई से निखरे घाटों के रास्ते छठ घाटों तक पहुंचने वाले गली-मोहल्लों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मुख्य मार्गों पर जमा गंदे पानी की सफाई कर दी गई है, जिससे व्रतियों और श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई असुविधा न हो। पूरा क्षेत्र छठी मइया की भक्ति में सराबोर है। जहां भी नज़र डालिए, छठ गीतों की गूंज और दीपों की रौशनी से अद्भुत दृश्य नजर आता है। प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा व्यवस्था पु...