प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बेल्हा देवी धाम से सई नदी के घाट तक सोमवार शाम आस्था का महाकुम्भ दिखा। मौका था छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का। व्रती महिलाएं नदी के अंदर घुटने तक पानी में पूजन सामग्री लिए खड़ी दिखीं और उनका सहयोग करने के लिए परिजन भी साथ मौजूद रहे। व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दूध और जल का अर्घ्य देने के बाद सई तट पर पहले से बनाई गई वेदी के सामने बैठकर छठ मइया का विधिवत पूजन किया। महिलाओं ने पुत्र के दीर्घायु और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वैसे तो छठ महापर्व को लेकर बेल्हा देवी धाम से सई नदी तट तक सप्ताह भर से तैयारियां चल रही थीं लेकिन सोमवार सुबह से नजारा एकदम बदला दिखा। दोपहर बाद धाम परिसर से लेकर सई नदी तट तक आस्थावानों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि कहीं इंच मात्र स्थ...