सिद्धार्थ, अक्टूबर 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सूर्योपासना के महापर्व छठ पर सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हुए व्रती महिलाओं ने संध्या उपासना की शुरुआत की। जैसे-जैसे सूर्य पश्चिम की ओर ढलता गया, वैसे-वैसे घाटों पर भक्ति का माहौल झिलमिलाने लगा। व्रती महिलाओं के संग परिवारजन और श्रद्धालु भी घाटों पर उमड़े, जिनके मुख से जय छठ मइया और सूर्य देव की जय के जयकारे गूंजते रहे। शहर के जमुआर घाट सहित जिले के करीब 250 छठ घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में, सिर पर बांस की सूप में फल-फूल, ठेकुआ, नारियल, गन्ना और दीप लेकर खड़ी रहीं। घाटों पर बच्चों की किलका...