मिर्जापुर, अक्टूबर 28 -- मिर्जाापुर। संतान प्राप्ति, सुख एवं समृद्धि की कामना की पूर्ति के लिए चार दिवसीय सूर्योपाशना के महापूर्व तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने सुखी जीवन की कामना की। सोमवार की शाम को गंगा घाटों पर सूर्य की अर्चना में हजारों की संख्या में उठे हाथ मानों भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था एवं परंपरा के दिव्यता- भव्यता के विविध आयाम के दर्शन करा रहे थे। इससे पहले घर से गाजे-बाजे के साथ पुरुष सदस्य दउरी में पूजन सामग्री लेकर गंगा घाटों पर पहुंचे। नगर के बरियाघाट पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। घाट पर पहुंचते ही व्रतियों ने साफ-सुथरे पत्थर की सीढ़ियों पर बनी पूजन वेदी पर सूप, दउरी का प्रसाद रख सिंदूर का टीका किया। सूप में लाल कपड़े से ढंके प्रसाद ठेकुआ, सेव, केला, अनानाश, नारियल आदि फल को खोल कर उसमें पान...