मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फरनगर। लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व एटूजेड रोड बजरंगी विहार वार्ड-2 में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्योहार को तीसरे दिन भगवान भास्कर और छठी मैया को अर्घ्य दिया गया। सभी व्रतियों ने मिट्टी के बने चुल्हे पर देशी घी, गुड़ और आटे से बने ठेकुआ का प्रसाद तैयार कर और बास के बने सुप में केले, सेब, संतरा, अनार, सुपनी, शरीफा, गागल आदि फलों को सजाकर छठी मैया के घाट पर आकर छठी मैया के पारम्परिक गीतों को गाकर छठी मैया से अपने पुत्रों की दीर्घायु और घर-परिवार में सुख-शान्ति व समृद्धि की कामना की। सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार जब भगवान राम और माता सीता ने चौदह वर्ष का वनवास काटकर जब अयोध्या लौटे तो ऋषि मुनियों को आमंत्रित किया। मुगदल त्रऋषि के आदेश पर सूर्य यज्ञ किया गया, जिसमें मुगदल ऋषि ने माता सीता पर गंगा...