मधुबनी, अक्टूबर 27 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। छठ पूजा को लेकर रविवार को छठ व्रतियों ने खरना किया। छठ में खरना का विशेष महत्व है। इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रख शाम में विशेष पूजा किया। खरना में गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर उसे सूर्य देव को अर्पित किया गया। फिर सबों ने प्रसाद को ग्रहण किया। खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती निर्जला व्रत शुरू कर दी। सोमवार को सायंकालीन सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। मंगलवार सप्तमी तिथि को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन होगा। इधर, छठ गीतों से घर व आंगन गूंजने लगा है। बाजार में लोगों ने रविवार को ईंख, अदरक, मूली, हल्दी सहित विभिन्न प्रकार के पूजा सामग्री की खरीदारी की। इसको लेकर रविवार को भी बाजार में गहमा गहमी था। शहर से गांव तक छठ घाटों को रंग बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा था। शहर के बाटा च...