बलिया, अक्टूबर 28 -- बलिया, संवाददाता। सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के चारदिनी अनुष्ठान के तीसरे दिन सोमवार को कठिन व्रत रखे महिला और पुरुषों ने अस्तगामी भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुख-समृद्धि और शांति की मंगल कामना किया। इसके साथ ही सूर्योपासना के चार दिवसीय अनुष्ठान का तीसरा सोपान पूर्ण हुआ। बीते कल यानि रविवार की शाम खरना के बाद निर्जला व्रत रखे महिला व पुरुष शाम को छठी मइया के गीतों को गाते हुए नदी घाटों के अलावा स्थाई-अस्थायी घाट और तालाब पर पहुंचे। यहां वेदी सहित विभिन्न विधियों से पूजन के बाद डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं को अर्घ्य पति या पुत्र या पुरोहित ने दिलाया। नदी-तालाब में दीप प्रवाहित कर सूर्यदेव व छठी मइया से परिजनों की कुशलता के लिए मंगल कामना किया। दिन के करीब साढ़े तीन बजे से ही बद्धालुओं के घाटों पर पहुंचने का सिलसिला...