पिथौरागढ़, अप्रैल 25 -- पिथौरागढ़। अस्कोट पुलिस ने अवैध शराब रोकथाम को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी एसओ बसन्त पंत के नेतृत्व में पानागढ़-नारायणनगर के बीच में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने आवाजाही कर रही एक कार को रोका। जांच के दौरान कार से बारह पेटी अवैध बियर शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार कूटा निवासी खीम सिंह और महिपाल सिंह बोरा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कार को भी सीज किया है। टीम में कांस्टेबल अर्जुन सिंह, होमगार्ड गौरव, कवींद्र सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...