मेरठ, जुलाई 26 -- असौड़ा हाउस शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में 16 दिवसीय शांति विधान का शुभारंभ मंत्रोच्चार के साथ किया गया। शांति विधान विश्व शांति, पर्यावरण संतुलन और सामाजिक सौहार्द्र को समर्पित है। विधानाचार्य सिद्धांत जैन शास्त्री के सानिध्य में पहले दिन पूजा, अर्घ्य समर्पण और विधान मंडल की स्थापना की गई। रचित जैन ने बताया सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य राकेश जैन, अंकित जैन को प्राप्त हुआ। शांतिधारा का सौभाग्य योगेश जैन को प्राप्त हुआ। ध्वजारोहण और कलश स्थापना का साभौग्य नवीन जैन, अलका जैन को प्राप्त हुआ। जिनवाणी स्थापना करने का सौभाग्य राकेश जैन, सोनिया जैन को प्राप्त हुआ। जैन मंदिर में शाम को सामूहिक आरती की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...