हापुड़, मई 19 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा से मंदिर वाले मंदिर से चोर दो अष्टधातू की मूर्ति चोरी कर ले गए। जबकि एक अन्य मूर्ति को ले जाने में वह सफल नहीं हो सके। । वारदात की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वारदात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में सीसीटीवी कैमरे में मोपेड सवार दो संदिग्ध आरोपी दिखाई दिए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार ग्राम असौड़ा में महल के पास मंदिर वालों का मंदिर है। रविवार को पुजारी मनमोहन शर्मा भगवान को शयन कराने के बाद घर चले गए थे। शाम को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मंदिर में राधा रानी और लड्डू गोपाल की मूर्त...