उन्नाव, मई 30 -- असोहा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के मौरावां मोहनलालगंज मार्ग स्थित मुक्तेमऊ मोड के पास बने चबूतरे पर शुक्रवार शाम अधेड़ का शव पड़ा मिला। क्षेत्र के शंकरखेड़ा मजरे जबरेला गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय संजय यादव शुक्रवार सुबह बाइक से कालूखेड़ा गांव के लिए निकला था। मौरावां मोहनलालगंज मार्ग पर मुक्तेमऊ मोड के पास सड़क किनारे बने एक चबूतरे पर ग्रामीणों ने संजय का शव पड़ा देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई सुशील ने बताया कि संजय मानसिक परेशान था। जिसका इलाज चल रहा था। संजय पांच भाइयों में सबसे छोटा था। ग्रामीणों में चर्चा है कि संजय करीब तीन घंटे तक वहां पड़ा रहा था। लोगों ने शराब पीने के चलते लेटा होने पर ध्यान नहीं दिया। चर्चा है कि गर्मी में अत्यधिक शराब पी...