उन्नाव, नवम्बर 3 -- असोहा, संवाददाता। खाद की किल्लत से किसान अभी भी उबर नहीं पा रहे हैं। साधन सहकारी समितियों पर सुबह से शाम तक लंबी कतारें लगी रहती हैं। घंटों इंतजार के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। असोहा ब्लॉक के गोसाईखेड़ा स्थित साधन सहकारी समिति में भी सोमवार को खाद संकट गहरा गया। किसानों में आक्रोश देखने को मिला। किसानों का कहना है कि वे अभी प्रकृति की मार से उभरे भी नहीं थे कि बेमौसम बारिश ने सैकड़ों बीघा धान की फसल बर्बाद कर दी। कई खेतों में कटे पड़े धान के बोझ बारिश से अंकुरित होने लगे। किसान किसी तरह बचे धान को घर पहुंचा रहे हैं। जिन खेतों की कटाई पूरी हो गई, उनमें रबी की बुवाई शुरू हो गई है लेकिन खाद व बीज के अभाव में मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों का आरोप है कि साधन सहकारी समितियों...