फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- फतेहपुर। धान खरीद केन्द्र असोथर में तौल न होने पर किसान द्वारा खुदकुशी का कुचक्र रचने वाले किसान के माफी मांगने के बाद प्रशासन कड़ा रुख अपनाया है। व्यवस्था को दागदार करने वालों को बेनकाब करने और व्यवस्थित तरीके से तौल कराने को लेकर केन्द्र के प्रत्येक धान के ढेर का सत्यापन कराया जाएगा। साथ ही खरीद केन्द्र में साये की तरह रहने वाले लोगों का ब्योरा तैयार किया जाएगा। बिचौलिया या व्यापारी साबित होने पर संबंधित के खिलाफ केस कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए टीम गठित करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने की निर्देश दिए हैं। एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि असोथर खरीद केन्द्र को लेकर सबसे अधिक शिकायतें है। बड़ी संख्या में यहां लोग किसान के शक्ल में सक्रिय है। जिसके कारण व्यवस्थित तरीके से तौल कराने में बाधा उत्पन्न हो रही है।...