प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आयुध में काम करने वाले असैन्य कर्मचारियों को भी सेवानिवृत्त के दौरान नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ मिलते ही वेतन वृद्धि का लाभ सीधे पेंशन में मिलेगा। रक्षा मंत्रालय महानिदेशक आयुध (समन्वय एवं सेवाएं) की ओर से नोशनल इंक्रीमेंट का लाभ देने का आदेश जारी कर दिया गया है। आयुध में काम करने वाले देशभर के हजारों असैन्य कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोशनल इंक्रीमेंट देने का आदेश दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में इसे लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब आयुध के लिए आदेश जारी हुआ है। इस इंक्रीमेंट का लाभ वेतन में नहीं पेंशन में मिलेगा। क्योंकि यह 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारिय...