बागेश्वर, जुलाई 14 -- बैजनाथ अस्पताल से लगातार आ रही शिकायतों के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद सिंह जंगपांगी ने सोमवार को बैजनाथ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मरीज सीधे विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं। उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना जाएगा और समस्या का समाधान होगा। मालूम हो कि बैजनाथ अस्पताल में आए दिन शिकायतें रहती हैं। कभी दवा नहीं मिलने तो कभी जांच के नाम पर पैसा मांगने की बात भी सामने आती है। गत दिनो सोशल मीडिया पर मेडिकल रिपोर्ट भी बिचौलिए के माध्मय से बनने की शिकायत छाई रही। लगातार मिल रही शिकायत के बाद प्रभारी सीएमओ पांगती सोमवार को अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, दवाई स्टॉक रजिस्टर समेत एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया। ...