धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी आईएसएम में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए बुधवार को इंडक्शन-कम-ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। पेनमेन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एमटेक, एमएससी टेक, एमए, एनबीए समेत अन्य पीजी कोर्सों के छात्रों को संस्थान की शैक्षणिक प्रणाली, अनुसंधान, हॉस्टल और खेल सुविधाओं से अवगत कराया गया। आईआईटी के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने एमटेक जैसे कोर्स को छात्रों के रिसर्च को कॅरियर की नींव बताया। छात्रों को पाठ्यक्रम के अनुसार लैब कार्य और नवाचार की दिशा में प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने ऑन-कैंपस लर्निंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साथ मिलकर सीखने की प्रक्रिया बेहतर बनाती है। किसी असुविधा को कमजोरी नहीं, बल्कि अवसर के रूप में लें और किसी भी अनुशास...