बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- असुविधा : शहर में नहीं बना एक भी वेंडिंग जोन, फुटपाथों पर ही सज रहीं दुकानें बढ़ी परेशानी 6 हजार से अधिक फुटपाथी दुकानदारों का बिहारशरीफ की सड़कों पर फैला है इंद्रजाल 4824 फुटपाथी निबंधित, महज 1280 के पास पहचान पत्र रांची रोड, पुलपर से लेकर खंदकपर तक सड़क किनारे रोजाना सजती हैं दुकानें ठेला वाले सड़क पर बेचते हैं कप प्लेट और फल, जूस का कारोबार भी चलता है सड़कों पर फोटो : बिहार ठेला : बिहारशरीफ पुलपर में फुटपाथ पर सजीं दुकानें। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बिहारशरीफ शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का सपना अब तक धरातल पर पूरी तरह से नहीं उतर पाया है। शहर के विकास में टाट में पैबंद की तरह यहां के फुटपाथों पर सजी दुकानें हैं। आठ सालों से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए पानी की तरह पैसे बहाए गए। लेकिन...