अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- गांवों में सुविधाओं का अभाव और तमाम दिक्कतों से जूझते, लड़ते हुए तल्ला सल्ट के जीआईसी तोल्यो की छात्रा भावना ने खुद को साबित किया है। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में भावना ने प्रदेश की मैरिट सूची में 17वां स्थान पाया है। भावना कड़ाकोटी एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता कुमेर सिंह और माता पुष्पा देवी गौशाला चलाते हैं। भावना ने बताया कि एक छोटे से गांव में रहती हैं। वहां पढ़ाने के लिए न तो कोई कोचिंग सेंटर है और न ही ट्यूशन की व्यवस्था। माता-पिता एक गौशाला चलाते हैं, जिसमें करीब 90 गायों की सेवा कर रहे हैं। भावना ने बताया कि उसके माता-पिता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। इसलिए वह कभी-कभार गांव की ही अपनी रिश्तेदार चाची से पढ़ाई कर लिया करती थीं। वह उन्हें पढ़ाने में मदद करती हैं। भावना आगे भी मन लगाकर पढ़ाई पूरी करना चाहती ...