मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- फोटो: सबहेड :: दशमी को हरिसभा मध्य विद्यालय में सिंदूर खेला और रात्रि में गांधी पुस्तकालय पर महाआरती प्वाइंटर - एक ही दिन में नहीं संभव हो सका सभी प्रतिमाओं का विसर्जन - सुविधाओं के कारण दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन दूसरे दिन भी मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मंदिरों और पूजा पंडालों में महाआरती के बाद गुरुवार की दोपहर बाद से पूरी रात तक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का श्रद्धा और उल्लास से विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने विसर्जन यात्रा पर जगह-जगह फूल और गुलाल बरसाये। सुविधाओं की कमी के कारण आधे से भी कम पूजा समितियों ने गुरुवार को विसर्जन किया। बाकी गाजे-बाजे के साथ शुक्रवार को माता को विदाई दी। शहर में करीब 150 जगहों पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित थी। गोलारोड श्री दुर्...