मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार की ओर से शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार के साथ नये भवन निर्माण की बात की जा रही है, लेकिन संग्रामपुर प्रखंड की एक मात्र गर्ल्स हाईस्कूल श्री बुद्ध देवराम टिवरेवाल प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं असुविधाओं के बीच अपनी भविष्य गढ़ रही हैं। का भवन निर्माण नही होने से छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कक्षा 9 और 10 के क्लास रूम में बैठ कर जैसे तैसे पढ़ाई करती है। इसी विद्यालय में प्लस टू का भवन की उपलब्ध नहीं रहने एवं कक्षा 9 और 10 का वर्ग कक्ष जीर्ण-शीर्ण है। विद्यालय के प्रभारी ने प्लस टू के भवन निर्माण एवं कक्षा 9 व 10 की जर्जर वर्ग कक्ष की मरम्मत के लिए जिला से लेकर शिक्षा मंत्री और विधायक से लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक इस ओर काई कार...