गंगापार, नवम्बर 11 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। आज भी भगवान धरा धाम पर अवतरित होंगे, किंतु कौशल्या और दशरथ जैसे माता-पिता होने चाहिए। यह बातें बहरिया विकास खंड के जमुआ गांव में चल रही है श्रीराम कथा पांचवें दिन मंगोवर को कथा वाचक रमेश भाई शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि जब जब आसुरी शक्तियों का अत्याचार बढ़ता है तब तब भगवान धरा धाम पर अवतार लेकर उनका विनाश करते हैं और धर्म की स्थापना कर अपने प्रेमी भक्तों को आनंद प्रदान करते हैं। उन्होंने राम जन्म की कथा का महत्व बताते हुए कहा कि जहां भी राम जन्म की कथा होती है वहां सभी तीर्थ उपस्थित हो जाते हैं। देवता आकाश से पुष्प वर्षा करते हैं और विभिन्न वाद्य यंत्रों बजाते हुए आनंदित होते हैं। उन्होंने कहा कि राम जन्म की कथा सुनने से मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। भगवान की पावन कथा को मुदित मन से...