किशनगंज, मई 14 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कनकई नदी पर असुरा- निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पिछले दिनों किशनगंज यात्रा के क्रम की गई थी। पुल निर्माण की कवायद विभागीय स्तर पर शुरू भी हो गयी लेकिन पुल निर्माण स्थल लोकेशन को लेकर स्थानीय लोगो व ग्रामीणों में संशय की स्थिति बनी हुई है। पुल निर्माण को लेकर जिस स्थल पर विभाग के द्वारा कवायद शुरू की गई है,उस स्थल पर पुल निर्माण होने पर लोगो ने आपत्ति दर्ज की है। मंगलवार को निसन्दरा पंचायत व बहादुरगंज प्रखंड के पश्चिमी हिस्से के विभिन्न गांव टोलों के सैकड़ों लोग असुरा घाट पहुंच कर सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान निसन्दरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि बाबर अली ने बताया कि हमलोगों की निसन्दरा घाट तथा असुरा घाट के बीच मे पुल निर्माण की मांग है,लेकिन विभाग के द्वारा ...