बेगुसराय, जुलाई 19 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी का निरीक्षण करने शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ पहुंचे। इस दौरन उन्होंने मध्य विद्यालय असुरारी में विद्यालय के सभी कमरे, शौचालय, पेयजल आदि का निरीक्षण किया। विद्यालय के कई कमरे में बल्ब के अभाव में अंधेरा पसरे रहने, पर्याप्त मात्रा में पंखा नहीं रहने, पंखा के बंद रहने, एक कमरे में भारी मात्रा में पुरानी किताब रखे रहने तथा कई कमरे में कबाड़ रखे रहने पर विद्यालय के एचएम अनिल कुमार राय को फटकार लगाई। जल्द से जल्द इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि आपको विद्यालय में टेंट व जेनरेटर लगवाने के लिए समय व पैसा है। लेकिन बल्ब लगाने के लिए नहीं है। टेंट व जेनरेटर नहीं रहेगा तो कोई समस्याए...