गोरखपुर, अगस्त 13 -- गोरखपुर। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने असुरन से मेडिकल मार्ग पर मानकों के विरुद्ध बने नाले को तोड़कर पुनर्निर्माण के मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही सवाल उठाया कि जब निर्माण कार्य मानकों के विरुद्ध हो रहा था, तब सरकार और प्रशासन ने कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया? विश्वविजय सिंह ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये की लागत से बना नाला अब तोड़ा जाएगा, जो सरकारी धन की खुली बर्बादी है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय कर वसूली की जानी चाहिए। अपने एक्स हेंडल पर डाले वीडियो में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय लोगों ने समय रहते इस गड़बड़ी की शिकायत की थी, लेकिन तब उनकी आवाज अनसुनी कर दी गई। आज जब करोड़ों की लागत से बनी संरचना टूट रही है, तो सवाल उठता है कि आखिर यह ल...