गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- जगदीशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर क्षेत्र के असुरन चौक के पास सड़क हादसे में एक युवक की रविवार की देर रात मौत हो गई। वहीं, उसका साथी घायल है, पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी अखिलेश यादव (30) पुत्र विद्या यादव शहर के एक मॉल में काम करता था। परिजनों के अनुसार रविवार को वह अपने साथी के साथ कार से मेडिकल कॉलेज की ओर गया था। लौटते समय रात करीब एक बजे असुरन चौराहे पर उनकी कार की किसी वाहन से टक्कर हो गई, जिससे अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...