मैनपुरी, मई 10 -- कस्बा के सलूकनगर में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व चिकित्साधीक्षक डा. प्रदीप यादव की मौजूदगी में मिशन जागृति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं को जागरूक किया गया और उनके अधिकार बताए। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाएं किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर बात न करें। साइबर क्राइम का शिकार हो सकती हैं। अनजान वीडियो की कॉल न उठाएं और अनजाने लिंक पर क्लिक करें। असुरक्षित महसूस होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। बालिकाएं प्रेम संबंधों में न पड़ें । उन्होंने अपराधों से बचाव को सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा. विशाल रोशन, चीफ फार्मासिस्ट राजीव कुमार, अनुज कुमार, गंगा प्रसाद, केशव देव, प्रदीप यादव, रमन यादव, कांस्टेबल राहुल चाहर, कांस्टेबल सुनीता ...