गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को पूरे कमिश्नरेट में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान असुरक्षित परिवहन और ओवरलोडिंग मिलने पर 58 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि सात नवंबर को शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें 12 शिक्षण संस्थानों के करीब तीन हजार 320 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, स्पीड लिमिट, ओवरटेकिंग से बचाव तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इसी क्रम में स्कूली वाहनों की चे...