बोकारो, मई 5 -- बोकारो, वरीय संवाददाता। बोकारो समेत पूरे झारखंड में बांग्लादेश से पहुंचे लोगों का परिवार के साथ घुसपैठ अत्यंत ही चिंताजनक है। पहले चंदनकियारी अब बोकारो में बांग्लादेशियों के ठिकाने का पता चलना राज्य के लिए अत्यंत ही गंभीर मामला है। इस पूरे प्रकरण में न सिर्फ राज्य की सुरक्षा तार तार हो रही है बल्कि प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो चुका है। उक्त बातें झारखंड के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने रविवार को कही। उन्होंने कहा जिस प्रकार बीएसएल के डीजीएम सह पूर्व ले.कर्नल राजेन्द्र शेखावत ने बोकारो में बाग्लादेशियों की बस्ती दो वर्ष के अंदर बसने का खुलासा किया, इस गंभीर सूचना के बाद भी सरकार की ओर से कड़े कदम नहीं उठाना अत्यंत ही शर्मनाक और राज्यवासियों के साथ मजाक है। कहा इस प्रकार की गतिविधियों पर चुप्पी साधक...