एटा, नवम्बर 28 -- असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शु्क्रवर को विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कई मॉडल ऐसे तैयार किए जो आंगुतकों को देखने पर मजबूर कर दिया। शुक्रवार की पूर्वान्ह विद्यालय में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार में कार्यरत डा. गौरी मिश्रा विद्यालय पहुंची। बच्चों की ओर से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जैनी फ्रांसिस की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...