हजारीबाग, नवम्बर 16 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। रक्तदान महादान की भावना को निभाते हुए असीम रंजन ने एक रक्त अल्पता से पीड़ित महिला मरीज की मदद कर मानवता का परिचय दिया। पेलावल निवासी असीम रंजन झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड, उद्योग विभाग चुरचू में प्रखंड समन्वयक हैं। बरही निवासी सुनीता देवी का हेमोग्लोबिन बेहद कम हो गया था और डॉक्टरों ने तत्काल रक्त चढ़ाने की सलाह दी थी। ऐसे समय में असीम रंजन ने रक्तदान कर उनकी सहायता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...