नई दिल्ली, जुलाई 31 -- यूपी में समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में एक महिला कर्मी के छेड़खानी का मामला सामने आया है। महिला कर्मी ने मंत्री के निजी सचिव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। मंत्री जब अपने ऑफिस पहुंचे तो पीड़िता ने निजी सचिव द्वारा की गई हरकत के बारे में बताया। पीड़िता की पीड़ा सुनने के बाद मंत्री ने खुद पुलिस को सूचना देकर बुलाया और निजी सचिव को पकड़वाया। इधर महिला ने भी गोमती नगर थाने में निजी सचिव के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। यूपी सरकार के एक राज्यमंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जयकिशन सिंह पर कार्यालय में तैनात एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। निजी सचिव जयकिशन मूल रूप से प्रयागराज बम्भरौली के रहने वाले हैं। फिलहाल वह चिनहट इलाके के विक्रांत खंड में रहते हैं। निजी सचिव पर छेड़खान...