प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की ओर से आयोजित असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती 2024 के साइको टेस्ट में मंगलवार को तकनीकी खामियों के चलते कई परीक्षा केंद्रों पर भारी हंगामा हुआ। कंप्यूटर स्क्रीन फ्रीज होने और सर्वर ठप पड़ने की वजह से झूंसी के सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय में द्वितीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई। बोर्ड ने पुनः परीक्षा कराने का निर्णय लेते हुए रात में आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना अपलोड की। फाफामऊ स्थित श्रीगणेश कॉलेज और झलवा के ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट में भी अभ्यर्थियों ने सर्वर और सिस्टम फ्रीज की समस्या को लेकर विरोध जताया, लेकिन वहां परीक्षा दोबारा कराने का ऐलान नहीं हुआ। हताश अभ्यर्थी सूबेदारगंज स्थित आरआरबी कार्यालय और एनसीआर मुख्यालय पहुंचे और प...