प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 व 28 अप्रैल को आयोजित विश्वविद्यालय (केन्द्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 में उपस्थित अभ्यर्थियों के लिए परम्परागत आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक सितंबर एवं सम्पूर्ण शैक्षिक अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर है। आयोग के अनुसचिव शैलेन्द्र सिंह के अनुसार इस संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...