प्रयागराज, अक्टूबर 14 -- विज्ञापन संख्या-51 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को प्रदेशभर से आए प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर धरना दिया। बड़ी संख्या में एकत्र अभ्यर्थियों ने 'परीक्षा रद्द करो, पुनः परीक्षा कराओ के नारे लगाते हुए आयोग प्रशासन से निष्पक्षता की मांग की। इस दौरान अभ्यर्थियों का 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष और सचिव से मिला। लगभग दो घंटे वार्ता चली। अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की मांग की। बारह कारणों और प्रमाणों के साथ आयोग के समक्ष अपनी बात रखी। कार्यवाहक अध्यक्ष रामसुचित और सचिव मनोज कुमार ने अभ्यर्थियों की बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट त...