प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में कथित विसंगति, धांधली एवं अनियमितताओं के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर प्रदर्शन किया। आयोग को आठवीं बार ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा को निरस्त कर पुनः निष्पक्ष परीक्षा कराने की मांग की। प्रतियोगी छात्र लालता प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, अरविंद कुमार उपाध्याय व अवनीश यादव ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रशांत कुमार को ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि जब तक इस परीक्षा से जुड़ी अनियमितताओं पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक छात्र आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि 16 व 17 अप्रैल को आयोजित परीक्षा में रैंडमाइजेशन नहीं किया गया (क्रम में फॉर्म भरा था उसका उसी क्रम एड...