प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को दोबारा नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सचिव मनोज कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार पंजीकरण 23 मई से 12 जून तक होंगे और ऑनलाइन शुल्क 24 मई से 13 जून तक जमा होंगे। आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 14 जून की शाम पांच बजे है। इससे पहले उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर विज्ञापन जारी किया था। इसमें बीएड के 107 पदों भी शामिल थे। इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 थी। विज्ञापन जारी होने के बाद अंजू व दो अन्य की ओर स...