प्रयागराज, अप्रैल 15 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से 16 व 17 अप्रैल को पहली बार होने जा रही असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक आचार्य) भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रशासन गंभीर है और इसके लिए जिले को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। 10 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। यह मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाएंगे। वहीं 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भी तैनाती दी गई है। यह स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट प्रत्येक पाली के दौरान परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे और परीक्षा को शुचिता पूर्ण कराएंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार ने जिला पंचायत सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र कें...