बागपत, मई 25 -- दिगम्बर जैन महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर को पदभार ग्रहण न कराए जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। शनिवार को विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक, मूटा के पदाधिकारी भी प्राचार्य कार्यालय में धरने पर बैठ गए। शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की, बाद में एसडीएम भी मौके पर पहुँचे, लेकिन धरना जारी रखा गया। दरअसल, दिगम्बर जैन कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गोविंद बाबू को कॉलेज प्रबंधन ने विभिन्न आरोप लगा 11 नवम्बर 2021 को निलंबित कर दिया था। उनपर मुकदमे दर्ज करा जेल भी हुई थी। इसके बाद 22 अगस्त 2024 को उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही भी की गई। अब डॉ गोविंद बाबू को विवि कुलसचिव ने उनके निलंबन व सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त करते हुए गत 21 मई को डॉ गोविंद बाबू को अर्थशास्त्र विभाग में तत्काल कार्यभार ग्रहण कराए जाने के आदेश जारी कर दिए। शनिवार...