नई दिल्ली, जनवरी 27 -- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), नई दिल्ली ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 287 पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां ईएसआईसी पीजीआईएमएसआरएस और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के एनेटॉमी सहित अन्य विभागों में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है।असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद 287(विभाग के अनुसार रिक्तियां) - एनोटॉमी पद 06 - एनीस्थिसियोलॉजी पद 17 - बायोकेमिस्ट्री पद 07 - कम्यूनिटी मेडिसिन पद 31 - डेंटिस्ट्री पद 03 - डर्मेटोलॉजी पद 04 - इमरजेंसी मेडिसिन पद 03 - फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, पद 03 - जनरल मेडिसिन पद 46 - जनरल सर्जरी पद 40 - माइक्रोबायोलॉजी पद 09 - ओबीजीवाई पद 22 - ऑफ्थेमोलॉजी(नेत्र) पद 03...