रुद्रपुर, सितम्बर 21 -- खटीमा। खटीमा महाविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग की अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर अनुहारिका चौहान के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 4,000 रुपये की नकदी पार कर ली। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 14 सितंबर को अपने मायके गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) गई थीं। 18 सितंबर को दोपहर लगभग ढाई बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा और बेडरूम का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरी गए सामान की सूची वह बाद में पुलिस को सौंपेंगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...